Wednesday, 1 October 2014

India Development Foundation Group (IDF Group) सम्पूर्ण भारत में गौ रक्षा का अभियान

By.Pradeep Rathore Mob.No.09452214232
India Development Foundation Group (IDF Group) की और से सभी वर्ग के लोगो को निमंत्रित करना चाहते हैं कि आइए,हम सब मिल कर/एक होकर गौ रक्षा में अपनी भागीदारी दे तथा समाज मैं फैली कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फैके! ता कि हम सब मिल कर नए भारत का निर्माण कर
सके! India Development Foundation Group (IDF Group) ने सम्पूर्ण भारत में गौ रक्षा का अभियान प्रारम्भ किया हैं! जिसका मुख्य बिन्दु गौ हत्या पर कैसे रोक लगाई जाए और लोगो को गाय के माध्यम से रोजगार कैसे दिया जाए, तथा पंचगव्य से निर्मित हर्बल हेल्थ प्रोडक्ट/ डेली यूज़ प्रोडक्ट/ आर्गेनिक फ़ूड प्रोडक्ट तथा सभी किसान भाइयो को खेती से सम्बंधित जानकारी तथा जैविक खाद की जानकारी उपलब्ध कराई जाए जिससे किसान की फसल अच्छी और बीमारी रहित हो सके!
अतः हम आप सभी को आमंत्रित करते हैं! कि आइये India Development Foundation Group (IDF Group) में "सदस्य" बन कर "गौ रक्षा" के अभियान में अपना सहयोग प्रदान करे! सदस्य बनने के लिए संपर्क करे :- "प्रदीप राठौर" मोबाइल नम्बर - 09452214232 Email:- pradeeprathore32@gmail.com , cmd.idfgroup@gmail.com

http://www.pradeeprathoreji.blogspot.in/
http://www.idfgroup.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment